राजापुर चित्रकूट:- उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशन में जिले के प्रत्येक मंडल में परिवार मिलन यात्रा के अंर्तगत मंडल रामनगर के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के द्वारा सेक्टर संयोजकों एवं बूथ अध्यक्षों को आबादी के अनुसार मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि सांसद आरके पटेल एवं मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से परिवार मिलन यात्रा योजना के अंर्तगत पूरे जिले में आबादी के अनुसार मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण कराया जा रहा है तथा लोगो को कोविड-19 कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना तथा हाथों को सैनेटाइज कर शोसल डिस्टेसिंग बना कर कोरोना जैसी अद्स्य बीमारी से बचा जा सकता हैं तथा कार्यकर्ताओं के माध्यम से बीजेपी जनजागरण का कार्य कराने का संकल्प लिया है ।
मंडल अध्यक्ष ने बताया कि मंडल रामनगर में 14 सेक्टर व 96 बूथ हैं जिनमे आबादी के अनुसार मास्क सेनेटाइजर दिया गया हैं ।
इस अवसर पर सुभाष कुमार त्रिपाठी ,राजेश केसरवानी ,अमर नाथ दिवेदी, शैलेन्द्र मिश्रा, अजय दिवेदी, श्रीनाथ त्रिपाठी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।