बाल यौन शोषण का मामला: आरोपी JE रामभवन और बच्चों का आमना-सामना कराकर दागे सवाल; CBI का दावा- अंतिम दौर में पहुंच चुकी है जांच

0
199

चित्रकूट में सीबीआई ने शनिवार को भी की पूछताछ।
सीबीआई ने रामभवन और बच्चों से तीन घंटे तक की पूछताछ
जूनियर इंजीनियर को कोरोना से संक्रमित पाया गया था।

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में 50 से अधिक बच्चों के साथ यौन शोषण के आरोपी JE (जूनियर इंजीनियर) रामभवन की और बच्चों को आमने सामने बैठाकर सीबीआई ने पूछताछ की है। जांच के दौरान सीबीआई की एक टीम शहर के बहुचर्चित दो मोबाइल विक्रेताओं एवं एक मोबाइल एजेंसी होल्डर से पूछताछ की है इनसे पूछताछ लगभग 3 घंटे चली है। उधर सीबीआई का कहना है कि हम जांच के अंतिम बिंदु तक पहुंच चुके हैं जल्द ही इस की प्रेस वार्ता कर खुलासा कर देंगे ।

दरअसल बच्चों के यौन शोषण के मामले में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर रामभवन को सीबीआई ने 16 नवंबर को चित्रकूट से गिरफ्तार किया था बीते बुधवार को बांदा की स्पेशल कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड मंजूरी दी थी जूनियर इंजीनियर 20 नवंबर को कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद 27 नवंबर को सीबीआई ने जूनियर इंजीनियर की जांच जिला अस्पताल चित्रकूट में कराई तो करो ना नेगेटिव पाई गई।

सिंचाई भवन के गेस्ट हाउस में हो चुकी है पूछताछ
सीबीआई ने रामभवन को सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में ले जाकर अहम पूछताछ की उसके साथ राम भवन की पत्नी भी मौजूद रहे पूछताछ में जूनियर इंजीनियर के नजदीकी बैंक कर्मी को सीबीआई ने पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस बुलवाया सीबीआई यहां तक कि जिन बच्चों के साथ यौन शोषण रामभवन ने किया था।

उनको गेस्ट हाउस लाकर रामभवन और बच्चों के आमने सामने सवाल जवाब किए गए अंजना पोरवाल निवासी संप्रेक्षण गृह अर्चना श्रीवास्तव बाल कल्याण समिति की सदस्य को भी बुलवा कर उनके सामने पूछताछ की गई सीबीआई की टीम लगातार जेके द्वारा किए गए करतूतों की जांच कर रही है ।