चित्रकूट जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

0
226

चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने पीसीएफ द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र मंडी परिषद कर्वी तथा शिवरामपुर व विपणन विभाग द्वारा संचालित धान क्रय केंद्र मंडी परिषद करबी का औचक निरीक्षण किया ।

निरीक्षण के दौरान धान क्रय केंद्र पीसीएफ कर्वी के केंद्र प्रभारी बाबूराम ने बताया कि अभी तक 261 कुंतल धान क्रय किया गया है। जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्र का व उर्वरक बिक्री रजिस्टर अपडेट न पाए जाने पर डिप्टी आरएमओ तथा पीसीएफ के अधिकारियों को निर्देश दिए तत्काल रजिस्टर ठीक कराएं नहीं तो इसके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

विपणन केंद्र मंडी परिषद कर्वी के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी इसरार अहमद ने बताया कि अभी तक यहां पर 37 सौ कुंतल धान 66 किसानों से क्रय किया गया है जिसमें से 62 किसानों का भुगतान हो गया है। शिवरामपुर पीसी एफ केंद्र के निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रभारी साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक 402 कुंतल धान खरीदा गया है बोरा की समस्या थी।

इस वजह से अधिक खरीद नहीं हो पाई इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए डिप्टी आरएमओ, सहायक निबंधक सहकारी समितियां व पीसीएफ के अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मेरे बार-बार कहने के बावजूद भी धान क्रय केंद्रों पर व्यवस्थाएं इनके द्वारा नहीं की गई यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार कर भी संजय अग्रहरि, खंड विकास अधिकारी कर्वी राजेश नायक, डिप्टी आरएमओ संजय श्रीवास्तव, सहायक निबंधक सहकारी समितियां नरेंद्र सिंह तथा पीसीएफ के निर्मल कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।