चित्रकूट पुलिस ने हत्या का 10 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुये 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

0
272

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी एवं उनकी टीम द्वारा हेमराज सिंह की हत्या का खुलासा करते हुये घटना कारति करने वाले अभियुक्त 1. पुष्पेन्द्र उर्फ गिन्नी पुत्र स्व0 राकेश सिंह 2. रामचन्द्र कोरी पुत्र बसन्त लाल निवासी विनायकपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को आलाकत्ल कुल्हाड़ी एवं अभियुक्त के खूल से सने कपड़े व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

कल दिनाँक 06.06.2020 को विनायकपुर के पास खेतों में मृतक हेमराज पुत्र स्व0 राकेश सिंह का शव बरामद हुआ । घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी को घटना का शीघ्र खुलासा कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के भाई पुष्पेन्द्र उर्फ गिन्नी पुत्र स्व0 राकेश सिंह की तहरीर पर मु0अ0सं0 269/2020 धारा 302/201 भादवि0 बनाम बाइस्तवा

रामचन्द्र कोरी पुत्र बसंतलाल निवासी विनायकपुर थाना कोतवाली कर्वी पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी तथा उनकी टीम ने तत्काल सक्रीय होकर छानबीन तथा पूछताछ के आधार पर दिनाँक 06.06.2020 की
रत्रि में ही मृतक के भाई/वादी मुकदमा पुष्पेन्द्र उर्फ गिन्नी पुत्र

स्व0 राकेश सिंह 2. रामचन्द्र कोरी पुत्र बसंतलाल निवासी विनायकपुर थाना कोतवाली कर्वी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि पुष्पेन्द्र जमीन को बेचना चाहता था, मृतक हेमराज द्वारा जमीन बेचने का लगातार विरोध किया जा रहा था। इस पर पुष्पेन्द्र द्वारा अपने साथी रामचन्द्र कोरी को जमीन बेचकर उसका कर्ज चुकवाने व दुकान खुलवाने का लालच देकर घटना का षड़यंत्र रचा, लालच में आकर रामचन्द्र कोरी राजी हो गया।

दिनाँक 05.06.2020 को रात्रि में लगभग 08.30 बजे विनायकपुर गांव से लगभग 300 मीटर दूरी पर खेतों में हेमराज को लेजाकर शराब पिलाकर पिछे से सिर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और घर चले आये। सुबह लोगों ने जब मृतक के शव को देखा तो पुलिस को सूचना दी गयी तथा वादी/मृतक हेमराज सिंह का भाई पुष्पेन्द्र ने अपने आप को बचाने के लिये रामचन्द्र कोरी पर हत्या काशक जाहिर किया गया। गिरफ्ताशुदा अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल कुल्हाड़ी, एक अदद मोबाइल, अभियुक्त रामचन्द्र कोरी के कपड़े खून में
सने हुये बरामद हुये।

बरामदगी

1. आलाकत्ल कुल्हाड़ी
2. एक अदद मोबाइल
3. अभियुक्त के खून से लदे कपड़

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1. अनिल कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी
2. विजय कुमार सिंह निरीक्षक अपराध
3. उ0नि0 अरविन्द कुमार मौर्य
4. आरक्षी जलील अहमद
5. आरक्षी तिलक राज कोरी
6. आरक्षी आशीष कुमार सिंह