चुर्खी (जालौन) – चुर्खी थाना पुलिस ने की एक और सफलता हासिल 15000 हजार के इनामी को किया गिरफ्तार ! पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल्लू उर्फ लल्लू उर्फ डल्लू पुत्र रामगोपाल अहिरवार निवासी महंतनगर कोच जो न्यायालय मे वांछित था और लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसकी पुलिस को खोज थी !
पुलिस ने गिरफ्तारी के लिये अनेकों वार छापेमारी की पर वह पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था ! पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार ने इस पर 15000 का इनाम भी रख दिया था ! साथ ही इसकी गिरफ्तारी को अपर पुलिस अधीक्षक डा अवधेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन मे पुलिस उपाधीक्षक कालपी राहुल पाण्डेय के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह चुर्खी और उनकी टीम को लगाया गया था !
जिसे प्रभारी निरीक्षक ने गम्भीरता से लिया और अपनी कुशल कार्यशैली का प्रदर्शन करते हुये चुर्खी की पुलिया से एक तमंचा और 05 जिंदा कारतूस 12 वोर के साथ गिरफ्तार कर लिया और सुसंगत धाराओं मे मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया ! गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक चुर्खी अनिल कुमार सिंह, सब इस्पेक्टर सुरेन्द्र सिंह,सब इस्पेक्टर गौरव मिश्रा , सब इस्पेक्टर शिवकरन वर्मा , काँस जगत सिंह, राजेश कुमार , नीरज कुमार आदि शामिल रहे !,पुलिस अधीक्षक डा सतीश कुमार ने गिरफ्तार करने वाली टीम को बधाई दी !