राजापुर/चित्रकूट- ओवरलोड ट्रकों से प्रदेश भर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए राजापुर में परिवहन विभाग व पुलिस विभाग राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने देर रात गिट्टी मोरंग से लदे ओवरलोड ट्रक वाहनों के खिलाफ चलाया अभियान संयुक्त टीम ने लगभग 2 दर्जनों ओवरलोड ट्रकों को सीज करते हुए कई ट्रकों का ऑनलाइन चालान भी किया।
कार्यवाही से ट्रक मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है वही राजापुर उप जिलाधिकारी राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने बताया राजापुर में परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के साथ राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने 21 ट्रकों को सीज किया है और कुछ ट्रकों का ऑनलाइन चालान भी कटा गया है इन सभी ट्रकों को राजापुर पुलिस के सुपुर्दगी में दे दिया है।