वाराणसी:- जिले में लगातार कोविड 19 के बढ़ते केस को देखते हुए जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिले 3 मई तक धारा 144 लागू कर दिया दिया है। इस दौरान शहर वासियों को गैस सिलिंडर के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की गई है और सभी उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर की डिलीवरी प्रशासन स्वर चयनित गैस एजेंसीज द्वारा ही किया जाएगा।
उपभोक्ताओं द्वारा निम्न माध्यमों से गैस सिलिंडर की बुकिंग की जा सकती है-
IVRS: 8726024365 पर रिफील लिख कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज करना होगा
उपभोक्ता 7588888824 व्हाट्सएप पर भी रिफील लिख कर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मैसेज कर सकते हैं।
Online: Cxindianoil.in पर उपभोक्ता संख्या एवं रजिस्टर्ड मोबाइल भरने के उपरांत OTP प्राप्त होगा इसके बाद 16 अंकों का उपभोक्ता संख्या भर कर बुकिंग किया जा सकेगा।
जनपद के कार्यरत सभी गैस एजेंसीज के मोबाइल नंबर पर फोन के माध्यम से भी ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है।
जिलाधिकारी ने सभी गैस एजेंसियों को निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक इन्ही माध्यमों से गैस सिलिंडर की बुकिंग सुनिश्चित की जाए और होम डिलीवरी की जाय। जिलाधिकारी ने यह भी आदेश दिया है कि सभी जम डिलीवरी करने वाले डिलीवरी बॉय की रैंडम स्क्रीनिंग एवं थर्मल स्कैनिंग भी गुरुवार से शुरू कर दी जाएगी, ताकि कोरोना संक्रमण को और फैलने से रोका जा सके।