aanya express
aanya express

शासन प्रशासन के आदेश की उङाई जा रहीं धज्जियां

चंदौली:- जहां एक तरफ पूरा देश कोविड 19 (कोरोना वायरस) से लड़ने में लगा हुआ है। वही दूसरी तरफ नगर सहित अन्य नामचीन कूछ कान्वेंट स्कूल इस संकट काल मे केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस वसूलने में लगे हुए है। जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। लॉक डाउन-1 व 2 में कोरोना महामारी से बचने के लिए लोगो को प्रदेश सरकार ने घर मे रहने की सख्त हिदायत दे रखी है। लॉक डाउन में सभी स्कूल सरकारी अर्धसरकारी 15 मई तक बन्द करा दिया गया है। साथ ही सरकार का सख्त निर्देश है कि इस दौरान कोई फीस न लिया जाए। अन्यथा कङी कारवाई किया जाएगा। जिला प्रशासन ने इन स्कूलों को गाइड लाइन भी भेजा है। बावजूद जिला प्रशासन के आदेश को ठेंगा दिखाते फीस वसूलने में मशगूल हैं। अभिभावकों को मोबाइल पर मैसेज भेज फीस की मांग किया जा रहा है।
सीबीएसई बोर्ड के चेयरमैन ने बच्चों का नुकसान न हो। इस लिए के ऑनलाइन पढ़ाई करवाने को कहा है। इसी को ध्यान में रखकर लगभग कान्वेंट स्कूल के लोग ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे है। इसी पढ़ाई के आङ में अपने विद्यार्थियों से लॉक डाउन के दौर में स्कूल बंद रहने के बावजूद पूरी फीस वसूल रहे है। इस बाबत सनबीम स्कूल की उप प्रधानाचार्य स्मृति ने कहा कि फीस नही वसूली जाएगी तो अपने शिक्षकों को पेमंट कहा से दिया जाएगा ।