जालौन:-  कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के लिए पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करते नजर आए आज़ खुद कोरोना वारियर्स दरअसल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव और जागरूकता संदेश देने के लिए कुछ लोगों द्वारा पेंटिंग बनाई जा रही है कुछ दिन पहले जनपद के जालौन नगर क्षेत्र के झंडा चौराहा पर कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के लिए छात्रों, समाजसेवियों, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारी द्वारा पेंटिंग बनाई जा रही थी तो उस समय वहां पहुंचे आला अधिकारी भी अपने को रोक नहीं पाए थे और लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए खुद पेंटिंग बनाते नज़र आए थे

आज़ उसी दिन की झलक दोबारा से दिखाई दी जब जनपद के उरई नगर क्षेत्र में भगतसिंह चौराहे पर पेंटिंग बनाई जा रही थी कि इसी बीच महिला शक्ति प्रभारी रानी गुप्ता , महिला थाना प्रभारी नीलेश कुमारी अपने हमराहियों के साथ चिलचिलाती धूप में खुद ही ब्रश लेकर पेंटिंग बनाने में जुट गई

पेंटिंग बना रहे लोगों का हौसला अपने बीच पुलिस कर्मियों को पाकर दोगुना हो गया

Loading poll ...