अलीनगर:- विश्व के साथ-साथ पूरे भारत में इस समय वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फैला हुआ है। लोग कोरोना वायरस से भयभीत भी हैं। तो वही लोग अब पहले से ज्यादा अलर्ट भी हो चुके हैं।

डॉक्टरों की सलाह मानते हुए संक्रमण से बचाव भी कर रहे हैं। डॉक्टर भूमिका शर्मा ने बताया कि अगर बाहर से लाई गई चीजों को पहले से सैनिटाइज कर लिया जाए तो संक्रमण फैलने का खतरा कम हो जाता है।

फिर चाहे वह ग्रॉसरी आइटम हो या फिर फल और सब्जियां वायरस को नंगी आंखों से नहीं देखा जा सकता है। इसलिए हम न चाहते हुए भी फल और सब्जियों की माध्यम से उस से संक्रमित हो सकते हैं।

इसलिए बेहतर है कि आप इन्हें घर पर लाकर अच्छी तरह से धो लें एक बड़े कटोरे में वाइट विनेगर डालकर ऊपर से 3 कप पानी मिलाएं ।

इस घोल को मिक्स करने के लिए चम्मच से चलाएं। पत्तेदार सब्जियों को अलग अलग कर लें और फिर पानी में डूबाए 20 मिनट के बाद उन्हें बाहर निकालकर नल के पानी से धो लें।

फिर सब्जियों से अतिरिक्त पानी को छान ले और उसे कुछ देर हवा में सुखाएं या किचन टाबल पर रख कर सुखाएं।