HomeबुंदेलखंडDIG ने थाना कोतवाली कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के...

DIG ने थाना कोतवाली कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी की

DIG ने थाना कोतवाली कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के साथ गोष्ठी की

सिटी सर्किल की अपराध समीक्षा की एवं कर्वी शहर में पैदल गस्त कर जनता एवं दुकानदारों से मास्क लगाने की अपील की

चित्रकूट- दीपक कुमार पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में थाना कोतवाली कर्वी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर को चेक कर SHO कर्वी को आवश्यक निर्देश दिए गए ।
सिटी सर्किल की अपराध समीक्षा की गयी जिसमें प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी, प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा, प्रभारी निरीक्षक भरतकूप एवं प्रभारी महिला थाना उपस्थित रहे । कानपुर में घटित घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में नियुक्त समस्त अधि0/कर्मचारीगणों के साथ गोष्ठी कर निर्देश दिए कि कोई भी पुलिस कर्मी अपनी डियूटी के प्रति लापरवाही न करें । इसके पश्चात DIG द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ ट्राफिक चौराहा होते हुए बस स्टैण्ड तक पैदल गस्त किया । गस्त के दौरान बिना मास्क लगाए व्यक्तियों से मास्क लगाने हेतु बताया गया एवं दुकानदारों को स्वयं मास्क लगाने हेतु एवं मास्क लगाने वाले ग्राहकों को ही सामान देने हेतु निर्देश दिये गये ।
पैदल गस्त के दौरान रजनीश कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नगर, पंकज कुमार पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कर्वी , वीरेन्द्र त्रिपाठी पीआरओ0, योगेश कुमार टीएसआई0 एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular