जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना से संबंधित बैठक की

0
183

चित्रकूट:- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना एवं कर करेतर तथा राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई।

जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों से कहा कि शासनादेश के अनुसार मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के आवेदन पत्र पूर्ण करा कर पीड़ित व्यक्तियों को लाभ दिलाया जाए। अपर जिलाधिकारी से कहा कि पत्रावलियों का अच्छी तरह से अध्ययन अवश्य करें कहीं कोई कमी नहीं होना चाहिए। उप जिलाधिकारियों से कहा कि इस योजना की पत्रावलियां एक माह से अधिक तहसीलों पर लंबित नहीं रहना चाहिए यह सुनिश्चित करले तथा सभी पत्रावलियों पर उपजिलाधिकारी की संस्कृति के बाद ही भेजी जाए ताकि उन्हें स्वीकृति प्रदान कर पीड़ित लोगों को योजना का लाभ दिलाया जा सके।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने आबकारी, राजस्व वसूली, वन, लोक निर्माण, सिंचाई, वाणिज्य कर, खनन, परिवहन, मंडी, नगर निकाय, विद्युत, स्टांप एवं पंजीयन, बांट माप आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान विभागीय लक्ष्यों को लक्ष्य के अनुसार पूरा नहीं किया जा सका सभी संबंधित अधिकारी अपने अपने निर्धारित लक्ष्यों को अब समय सीमा के अंदर पूर्ण कराएं।

बैठक में अपर जिलाधिकारी जी, पी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडे, मऊ राजबहादुर, मानिकपुर से संगम लाल, राजापुर राहुल कश्यप, अपर उपजिलाधिकारी राम प्रकाश सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।