चित्रकूट:- विधान परिषद मतदान को लेकर जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपद के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
उन्होंने विकासखंड करबी के बूथ संख्या 126 व 126a,चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के बूथ संख्या 124 व 125 तथा विकासखंड पहाड़ी के बूथ संख्या 128 का निरीक्षण कर मतदान केंद्र पर बनाए गए।
कोविड-19 हेल्पडेस्क तथा मतदान हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर कर्मचारियों को निर्देश दिए कि कोई भी मतदाता बिना स्वास्थ्य परीक्षण के मतदान केंद्र पर न जाए उन्होंने सेक्टर तथा जोनल मजिस्ट्रेटो से कहा कि अपने-अपने मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखते रहे कोई भी समस्या नहीं होना चाहिए।
कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कराया जाए तथा मतदान को सकुशल संपन्न कराना हम आप लोगों का पूर्ण दायित्व है।
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पुलिस कार्मिकों को निर्देश दिए कि निष्पक्षता एवं तत्परता से ड्यूटी स्थल पर तैनात रहकर निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराएं मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। निरीक्षण के दौरान जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित संबंधित अधिकारी व पुलिस फोर्स मौजूद रहा।