श्री गोस्वामी इंटर कॉलेज छिबो प्रतियोगिता का जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थ पाण्डेय ने किया उद्घाटन

0
51

चित्रकूट:- युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग जनपद चित्रकूट द्वारा आयोजित विकास खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आज श्री गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों चित्रकूट में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में ब्लाक स्तर के 16 वर्ष से कम आयु एवं 16 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी छात्र एवं छात्राओं ने आज खुली प्रतियोगिता में। प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थ पाण्डेय ने भगवती सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन कर किया । इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में शारदा प्रसाद सिंह प्रधानाचार्य श्री गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ 100मी बालिक वर्ग की दौड़ से हुआ जिसमें पूनम द्विवेदी छीबों प्रथम स्थान पर रही एवं छवि ओझा पियरियामाफी द्वितीय स्थान तथा ज्योति देवी गोबरौल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं 100 मी बालक वर्ग की दौड़ में गिरजेश इटवां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बुद्धप्रकाश छीबों द्वितीय स्थान पर एवं विनय उफरौली तृतीय स्थान पर रहे।

उधर 200 मी जूनियर बालिका वर्ग की दौड़ में ज्योति गोबरौल प्रथम प्रिया यादव छीबों द्वितीय साक्षी देवी पियरियामाफी तृतीय व कनक देवी छीबों तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस खुली प्रतियोगिता में आयोजित कार्यक्रम के तहत दौड़ गोलाफेंक डिसकस कबड्डी बालीबाल व कुश्ती प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी जिसमें छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। यह जानकारी ब्लाक प्रभारी रामनगर संजय कुमार यादव व्यायाम शिक्षक श्री गोस्वामी इण्टर कालेज छीबों ने दी।

प्रतियोगिता के निर्णायक भूमिका में विजय भान सिंह, राजीव कुमार, प्रमोद कुमार शिक्षक मौजूद रहे।

विशेष सहयोग राघवेंद्र कुमार मिश्रा विष्णुदत्त मिश्र सिध्देश्वर,ओझा गरिमा मिश्रा, अरुण द्विवेदी , हरकिशुन सिंह , देवेंद्र बाबू , विजयभान सिंह , जगजीत मुख्तार अहमद का रहा।

प्रतियोगिता का समापन जिला पंचायत सदस्य सिद्धार्थ पाण्डेय ने विजेता घोषित छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित कर किया।