गौशालाओं में भूसा दान करने वाले किसानों को डीएम ने सम्मानित किया

0
241

चित्रकूट:- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज विकासखंड पहाड़ी की ग्राम खरसेड़ा की गौशाला में निराश्रित जानवरों हेतु भूसा बैंक में पांच किसानों द्वारा भूसा दान करने पर उन्हें आज सम्मानित किया गया।


जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने किसान राम शरण ग्राम प्रधान, लव दीप शुक्ला, महेंद्र त्रिपाठी द्वारा 25-25 कुंतल तथा शंभू दयाल द्वारा 5 कुंतल और चंद्रिका प्रसाद शास्त्री द्वारा 10 कुंतल भूसा दान किया गया । जो कुल इन किसानों द्वारा 90 कुंतल भूसा गौशाला में निराश्रित जानवरों हेतु भूसा बैंक में दिया गया । जिन्हें जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण तथा शाल भेंट कर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने जनपद के किसानों से अपील की है कि अपने अपने गांव की गौशाला पर निराश्रित पशुओं के लिए अधिक से अधिक भूसा दान करें और पुण्य लाभ लें।
जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी पहाड़ी विपिन कुमार से कहा कि गौशाला का सेड और बड़ा किया जाए तथा जो तालाब बनाया जा रहा है उसका भी विस्तारीकरण कराएं वृक्षारोपण का डीपीआर बनवा लिया जाए उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत जगह है इसे आदर्श गौशाला के रूप में विकसित कराएं। तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने गोवंशो को फल भी खिलाया गया तथा नव आगंतुक गोवंश के बच्चे को दुलार भी किया गया।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उप निदेशक कृषि टी पी शाही, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर के पी यादव, सेक्टर मजिस्ट्रेट अनंत सिंह, खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार, सचिव कमलेश सिंह तथा ग्राम प्रधान राम शरण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।