डीएम एमपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का भ्रमण किया

0
299

चित्रकूट:- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने विकासखंड कर्वी के ग्राम पंचायत अमानपुर में कोरोना पॉजीटिव केस पाए जाने पर हॉटस्पॉट क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया।

जिलाधिकारी ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़िया तथा डॉक्टर ध्रुव कुमार को निर्देश दिए कि तत्काल पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज कराएं तथा संक्रमित व्यक्ति के घर के लोगों व आसपास के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी कर्वी सुनील सिंह को निर्देश दिए इस ग्राम पंचायत में साफ-सफाई का प्रतिदिन ध्यान दें तथा निगरानी समिति को सक्रिय करके फीडबैक लेते रहे ग्राम में जो प्रवासी बाहर से आए हैं उनके घरों पर होम क्वॉरेंटाइन का कागज अवश्य चस्पा करा दिया जाए। होम डिलीवरी के माध्यम से ग्राम में सभी अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कराएं ताकि किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या ना हो।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी करबी अश्विनी कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव, तहसीलदार दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी तथा ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।