चित्रकूट:- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज जनपद में लागू लाक डाउन व्यवस्था का निरीक्षण किया । जिसमें उन्होंने ट्रैफिक चौराहा, पुरानी बाजार कर्वी, शंकर बाजार, गल्ला मंडी, बलदाऊ गंज, बेड़ी पुलिया सहित अन्य विभिन्न स्थानों का भ्रमण करके लोगों से अपने घर में रहने की अपील की है । उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई होम डिलीवरी के माध्यम से की जा रही है आप लोग अपने अपने घरों पर ही रह कर के जो सामग्री चाहिए उसे अपने घर पर ही रह कर ले। उन्होंने कहा कि किसी वस्तु की कमी नहीं होने दी जाएगी लेकिन इस महामारी को देखते हुए आप लोग लाक डाउन का पालन करें। तथा जो लोग घर से बाहर निकल रहे हैं वह माक्र्स का प्रयोग अवश्य करें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने राजकीय गोस्वामी तुलसीदास महाविद्यालय बेड़ी पुलिया में ठहरे लोगों से खानपान एवं स्वस्थ होने की जानकारी की उन्होंने नामित अधिकारी से कहा कि प्रतिदिन इन का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराया जाए कोई भी व्यक्ति बीमार ना होने पाए अगर किसी भी व्यक्ति को बुखार सर्दी जुखाम आदि के लक्षण हो तो तत्काल उसे स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करके स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कर्वी अश्वनी कुमार पांडेय पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
अन्नू मिश्रा
चित्रकूट