चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल ने जिला अस्पताल सोनेपुर का निरीक्षण कर कोविड-19 वैक्सीन के लगने वाले टीके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुआ बताया वैक्सीन के टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रकार समस्या पर सम्बन्धित को अवगत करायें। जनपद में समस्त कोविड-19 टीकाकरण बूथों पर पुलिस की डयूटियां लगायी गयीं है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी विनोद कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, पीआरओ दिनेश कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।