DM,SP ने ईदगाह का भ्रमण कर भाईचारे से बकरीद त्यौहार मनाने की अपील की
चित्रकूट – जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा बकरीद त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये कर्वी शहर में भ्रमण कर लोगों से बकरीद त्यौहार को भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाने तथा घरों में नमाज अदा करने की अपील की । इस दौरान काली देवी चौराहा एवं ईदगाह का निरीक्षण किया तथा ड्रोन कैमरे से बड़ी मस्जिद, तरौंहा मस्जिद एवं इदगाह की निगरानी की कि कोई अनावश्यक भीड़ तो नहीं लगा रहा है। भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा टीएसआई योगेश कुमार को निर्देशित किया गया कि बिना मास्क एवं फालतू घूमने वालों के चालान किये जाये।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरुप पाण्डेय, उपजिलाधिकारी सदर अश्विनी कुमार पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी पंकज कुमार पाण्डये, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण साथ में रहे ।
*अन्नू मिश्रा – ब्यूरो चीफ*
*आन्या एक्सप्रेस चित्रकूट*