चित्रकूट:- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर तथा सामुदायिक किचन तहसील राजापुर व नगर पंचायत राजापुर और शेल्टर होम का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिव्यांशु प्रताप सिंह को निर्देश दिए की साफ सफाई करा कर स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करा ली जाए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि आप इस स्वास्थ्य केंद्र की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने शेल्टर होम तुलसी इंटर कॉलेज राजापुर में ठहरे लोगों से खानपान आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया इसके बाद उन्होंने तहसील राजापुर द्वारा संचालित सामुदायिक किचन तथा नगर पंचायत द्वारा संचालित सामुदायिक किचन का निरीक्षण करके उपजिलाधिकारी राजापुर तथा अध्यक्ष नगर पंचायत राजापुर को निर्देश दिए कि साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए तथा जो खाना बना रहे हैं उन लोगों को समय समय पर साफ सुथरा रखें माक्र्स, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाए।नगर पंचायत द्वारा संचालित सामुदायिक किचन की व्यवस्था ठीक ढंग से न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अध्यक्ष नगर पंचायत को सख्त निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करले किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए नगर का कोई भी व्यक्ति निराश्रित तथा असहाय भूखा न रहे इसका विशेष ध्यान दिया जाए।नगर पंचायत में स्वच्छता का विशेष ध्यान देने के लिए कहा तथा थाना परिसर के सामने बिगड़ी सड़क को जल्द से जल्द बनवाने के लिए नगर अध्यक्ष को कहा ताकि आवागमन सुचारू रूप से चालू हो सके और थाना परिषर के सामने आने जाने वाले मुसाफिरों को व यात्रियों को हो रही दिक्कतों से छुटकारा मिल सके ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप, क्षेत्राधिकारी इश्तियाक अहमद राजापुर तहसीलदार प्रमेश श्रीवास्तव थाना प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी, अध्यक्ष नगर पंचायत प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।