Homeवाराणसीकोरोना पेशेंट का हौसला बढ़ाने और कोविड वारियर्स के सम्‍मान में आज...

कोरोना पेशेंट का हौसला बढ़ाने और कोविड वारियर्स के सम्‍मान में आज रविवार को एयरफोर्स बरसाएगी आसमान से फूल

वाराणसी:- जिले के कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाने और कोविड योद्धाओं के सम्‍मान में रविवार को एयरफोर्स के दो हेलीकॉप्‍टर आसमान से पुष्‍प वर्षा करेंगे। ये जानकारी वाराणसी के ज़िलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दी है। उन्‍होंने बताया कि‍ सुबह 10 से 11 बजे तक वाराणसी के 4 अस्‍पतालों के ऊपर एयरफोर्स की ओर से पुष्‍प वर्षा की जाएगी।

उन्‍होंने बताया कि इसके लिए वाराणसी जि‍ला प्रशासन की ओर से 400 कि‍लो फूल उपलब्‍ध कराया गया है।

जिसके अनुसार वाराणसी के चार कोविड अस्‍पताल ज़िसमें ईएसआई अस्‍पताल, दीनदयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल, सर सुंदरलाल अस्‍पताल, बीएचयू सुपर स्‍पेशियल्‍टी अस्‍पताल के ऊपर पुष्‍प वर्षा की जाएगी। ये हेलीकॉप्‍टर बाबतपुर हवाईअड्डे से उड़ान भरेंगे।

बता दें कि रविवार को देशभर में कोरोना योद्धाओं का सम्‍मान तीनों सेनाओं की ओर से किया जाएगा। इसमें कश्‍मीर से कन्‍याकुमारी और डिब्रूगढ़ से कच्‍छ तक तमाम बड़े शहरों में सेना के विमान पुष्‍प वर्षा करेंगे। ये कार्यक्रम कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट की हौसलाफजाई और इनका इलाज कर रहे डॉक्‍टर तथा स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के सम्‍मान में आयोजित किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular