अटल जन शक्ति संगठन का कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई के लिए किया आर्थिक सहयोग
जगम्मनपुर,जालौन:- कोविड 19 ( कोरोना वायरस) की चपेट से आज लगभग पूरा देश ग्रसित है इस वैश्विक महामारी से बचाव हेतु भारत सरकार व राज्य सरकारों सहित उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किये जा रहे कार्य अति सन्तोष जनक व प्रशंसनीय है उक्त महामारी के रोकथाम एवं उपचार जरूरत मन्द की इस विकट परिस्थितियों में सहायता हेतु अटल जन शक्ति संगठन के द्वारा एस डी एम माधोगढ़ तहसील को चेक के द्वारा संस्थापक/अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी ने 11000 रुपये पीएम केयर्स फण्ड एवं 5100 मुख्यमंत्री पीड़ित राहत कोष में जमा हेतु दोनों चेक एस डी एम माधोगढ़ को दिए, उनके साथ सचिव योगेन्द्र नारायण त्रिपाठी भी उपस्थित थे साथ ही अटल जन शक्ति संगठन के अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी ने बताया कि यह सहयोग राशि अटल जन शक्ति संगठन पदाधिकारीयो व सदस्यों के सहयोग से द्वारा सीधे पीएम केयर्स फण्ड एवं मुख्यमंत्री पीड़ित सहायता कोष में दी जा रही है। जिससे उन जरूरत मन्द परिवारों की मदद की जा सके । जिनको आज जरूरत है व अटल जन शक्ति संगठन के द्वारा उत्तर प्रदेश में कई जगह व अन्य प्रदेशो में भी जहां संगठन से जुड़े सदस्य या पदाधिकारी है वह सभी लोग संगठन के माध्यम से जरूत्त मन्द लोगो की मदद कर रहे है साथ ही संगठन के अध्यक्ष अमन नारायण अवस्थी के द्वारा कुछ लोगो की आर्थिक मदद भी की गई एवं अन्य जगह पदाधिकारियों के द्वारा निरन्त कुछ लोगो को भोजन सामिग्री वितरण करके मदद की जा रही संगठन के द्वारा उन्होंने सभी समाजसेवियों से अपील की है कि सभी लोग कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए आगे आए और शासन-प्रशासन का साथ दें और जो दूर प्रांतों के है उनकी सभी लोग की मदद करें मजबूर, जरूरत-मन्द गरीब, असहाय इधर-उधर फंसे हुए हैं, भटक रहे हैं उनकी मदद व सहयोग करे , यही सच्ची समाज सेवा है।