वाराणसी। जि‍ले में कोरोना वायरस के चार और संक्रमि‍त मरीज मि‍ले

0
271

वाराणसी। जि‍ले में कोरोना वायरस के चार और संक्रमि‍त मरीज मि‍ले हैं। इसके बाद अब वाराणसी में कोरोना पॉजि‍टि‍व के कुल 68 केस सामने आ चुके हैं। वाराणसी के जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्‍टि‍ कर दी है।

जि‍लाधि‍कारी की ओर से जानकारी दी गयी है कि‍ 2 मई को एकत्रित किये गये 87 सैम्पल में आज 85 की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है। 85 में 4 पॉजिटिव एवं 81 निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है। एकत्रित कि‍ये गये 87 सैम्पल में कांटेक्ट ट्रेसिंग के 52, ईएसआईसी फ्लू ओपीडी के 15, बीएचयू के 20 सैम्पल शामिल थे।

वाराणसी नगर नि‍गम पुलि‍स चौकी के पास स्‍थि‍त डाकघर पर तैनात डाक कर्मचारी के कोरोना संक्रमि‍त होने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लि‍ये गये थे। इन सैंपल को केजीएमयू लखनऊ भेजा गया था, जहां से रि‍पोर्ट आने के बाद दो लोगों में संक्रमण की पुष्‍टि‍ हुई है। ये दोनों लोग कोरोना संक्रमि‍त डाककर्मी की पत्‍नी और बेटा हैं।

इसके अलावा सि‍गरा थानाक्षेत्र के काजीपुरा खुर्द इलाके में कुछ दि‍न पहले संक्रमि‍त मि‍ले अधि‍वक्‍ता के संपर्क में आने वाले दो और लोगों में कोरोना पॉजि‍टि‍व मि‍ला है। ये दोनों लोग अधि‍वक्‍ता के कि‍रायेदार हैं।

नये मि‍ले सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। उन्‍होंने बताया कि‍ नये मि‍ले ये सभी चारों व्यक्‍ति‍ पहले से ही मौजूद हॉटस्‍पॉट एरि‍या से हैं, इसलि‍ये कोई भी नया हॉटस्‍पॉट नहीं बनाया जा रहा है।

इसके बाद अब वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 68 हो गई है, जिसमें वर्तमान में 54 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अबतक 13 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है। वाराणसी में फि‍लहाल 22 हॉटस्‍पॉट जोन हैं।