चित्रकूट:- मऊ मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने आज खटवारा, पराको, भभेट,नांदिन कुर्मियान, आदि गांवों का भ्रमण कर लोगों की जन समस्याएं सुनी ।जन समस्याएं सुनने के बाद शीघ्र ही निस्तारण कराने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिए हैं।

विधायक ने कहा कि माह के हर शनिवार के दिन राजापुर में 11:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी और तुरंत ही सारी समस्याओं का निस्तारण करवाया जाएगा ।

वही उनके साथ भ्रमण में राजेश जयसवाल जिला महामंत्री ,प्रदीप सिंह मंडल अध्यक्ष रामनगर , अशोक दिवेदी मंडल उपाध्यक्ष, मनोज द्विवेदी मण्डल उपाध्यक्ष , मंडल कोषाध्यक्ष शंकर दयाल जयसवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अमित मिश्रा ,सेक्टर संयोजक राजेश केसरवानी आदि लोग उपस्थित रहे ।