प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की मीटिंग।।

रामपुरा:- प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा की अध्यक्षता में आज थाना परिसर में पीस कमैटी की मीटिंग संम्पन्न हुई।
मीटिंग में कस्वे व क्षेत्र के धर्मगुरुओं क्षेत्रीय के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ चर्चा की गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शासन के आदेशानुसार कल से सभी धार्मिक स्थलों को खोला जा रहा है।

जिसके लिए सरकार द्वारा गाइड लाइन भी जारी की हैं। जिसके अनुसार धार्मिक स्थलों में सिर्फ पाँच लोगो के जाने की अनुमति दी गई। साथ ही सभी शोसल डिस्टेंस का पालन करें व मुँह पर मास्क होना अनिवार्य है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाजार में घूमने वालों पर सख्ती की जाएगी। सभी के मुँह पर मास्क अनिवार्य है। मुँह पर मास्क न होने पर जुर्माना वसूला जायेगा। पुलिस द्वारा की जा रही सख्ती आम जनता के हित के लिए ही है। जिससे आम जनता इस महामारी से बची रहे।

मीटिंग में प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष अमित पुरवार, शहर काजी कारी गुलाम मुस्तफा नूरी, दीपू दुबे, अमीन, गुड्डू, शाहिद सभासद, तेजपाल,संतोष चक, राहुल,विजय द्विवेदी जगम्मनपुर, नारंजी पांडे आदि सहित क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।