प्रयागराज सांस्कृतिक केंद्र में जीएसटी विभाग द्वारा आयोजित व्यापारी जागरूकता सेमिना

0
62

प्रयागराज:- आज प्रयागराज सांस्कृतिक केंद्र में जीएसटी विभाग द्वारा आयोजित व्यापारी जागरूकता सेमिनार में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रमेश केसरवानी और मंडल प्रभारी सुशांत केसरवानी के नेतृत्व में भारी संख्या में उपस्थित हुए जिसमें की संगठन के सलाहकार मनीष कुमार गुप्ता ने या मांग रखी कि 2000000 रुपए से कम के टर्नओवर वाले व्यापारियों का अगर रजिस्ट्रेशन करना है।

तो उनके अलग ग्रेड बनाकर उनको चिन्हित किया जाए और उनके ऊपर जीरो टैक्स की लायबिलिटी रखी जाए जैसा कि पहले से जो छूट का प्रावधान था वह प्रावधान को आगे बढ़ाने की जरूरत है महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि 20 लाख के टर्न ओवर वाला व्यापारी इतना पढ़ा लिखा नहीं होता है कि वह अकाउंटिंग और टैक्स के लेखा जोखा रख सकें।

संरक्षक राजीव कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा की 2000000 टर्नओवर वाले व्यापारी अकाउंटिंग के खर्च उठाने में सक्षम नहीं है अगर सरकार की वास्तव में भावना रजिस्ट्रेशन कराने की है और रजिस्ट्रेशन बढ़ाने की है तो उन्हें TAX TERROR नहीं TAX HEAVEN बनाना है जो व्यक्ति एक बार रजिस्ट्रेशन करा लेगा तो उसका टर्नओवर बढ़ेगा तो वह स्वतः ही टैक्स के दायरे में आ जाएगा जिससे कि राजस्व बढ़ने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने एक स्वर में या कहा कि संगठन राजस्व बढ़ाने के लिऐ प्रतिबद्ध है और विभाग के कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं इसी प्रक्रिया में संगठन ने आज यह भी कहा कि सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की तरफ से पहला रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जाएगा।आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश केसरवानी, मुसाब खान, नीरज जयसवाल, अमित सिंह, विशाल कनौजिया अनिल गुप्ता आशुतोष सिंह, जे .एस. विरदी, अरविंद यादव, बबलू सिंह राजवंशी, पंकज चौधरी साथ ही साथ महिला शक्ति के रूप में रूपाली अवस्थी श्रीमती मीनू देवी भी उपस्थित थे उन्होंने बुके देकर जीएसटी कमिश्नर ग्रेड वन साहब का सम्मान भी करा।