नगर विकासमंत्री के विधानसभा में मुसहर हुए उपेछा का शिकार

0
243

जौनपुर:- नगर विकासमंत्री के विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रशीदाबाद / बिशेषरपुर में मुसहर हुए उपेक्षा का शिकार। ग्राम रशीदाबाद में कान्ता, प्रभावती, रुपा मुसहरों का दशकों से नीजी आवास है हर सरकारी सुविधाओं से मुसहर उपेक्षित है। न तो इन्हे राशन मिलता है नहीं सरकारी आवास। केन्द्र सरकार हर गरीब को पक्का छत दे रही है वहीं उत्तर प्रदेश सरकार गरीबों के लिए हर संभव प्रयास कर रही है मगर मुसहरों को पूछता कौन है जब कि गरीबों को लाक डाउन की स्थिति में एक बार फ्रि राशन व दुबारा पर यूनीट 5 किलो चावल देने का आदेश जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने किया मगर घोटाले बाजों के आगे आदेश हुआ हवा हवाई। नहीं मिला मुसहरों को फ्री राशन व चावल। सिर्फ मिला एक दिन खाना का पैकेट व सिर्फ 4 किलो राशन नगर विकास मंत्री के बिधान सभा क्षेत्र में मुसहर हुए उपेक्षा का शिकार। नगर विकासमंत्री के ईर्द गिर्द रहने वाले घोटाले बाज योगी सरकार की धज्जियां उडा रहे हैं जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह धूप में भूखे को लंच पैकेट बाट रहे हैं व पूछ रहे हैं कि कोई भूखा न रह जाय। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को रशीदाबाद/बिशेषरपुर की मुसहर बस्ती की तरफ ध्यान आकर्षित किया जाने की अति आवश्यकता लगती है। ताकी गरीब निरिह मुसहरों को राशन व सरकारी सुविधाएं मिल सके।