Homeजालौनशासन द्वारा नामित सभासदों को दिलाई गई शपथ।।

शासन द्वारा नामित सभासदों को दिलाई गई शपथ।।

शासन द्वारा नामित सभासदों को दिलाई गई शपथ।

रामपुरा:- नगर पंचायत रामपुरा में आज शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में शासन द्वारा नामित सभासदों को एसडीएम सालिकराम ने शपथ दिलाई।

आज नगर पंचायत में एसडीएम सालिकराम ने शासन द्वारा मनोनीत सभासद रविन्द्र राठौर व बिटोलो देवी को शपथ दिलाई। जिसमे एक मनोनीत सभासद अजय पुरवार आकस्मिक कार्य के कारण अनुपस्थित रहे।

शपथ ग्रहण समारोह में सोसालडिस्टेंस का पालन करते हुए, नगर चेयरमैन की अध्यक्षता में एसडीएम की मौजूदगी में कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। शपथ ग्रहण में एसडीएम सालिकराम, चेयरमैन शैलेन्द्र, शाहिद खान, जाकिर, महेन्द्र, ब्रह्मप्रकाश, श्वाल मुहम्मद आदि सभासदों सहित कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular