• गोहन थाना मे पीस कमेटी का हुआ आयोजन!
    • शांति एवम सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाए त्यौहार- रानी गुप्ता

ईंटों (जालौन)- गोहन थाना में मंगलवार को दोपहर में नव रात्रि त्यौहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई ।इस दौरान सभी ने पर्व को मिलजुल कर मानने का संकल्प लिया।

थाना प्रभारी रानी गुप्ता ने आगामी नवरात्रि त्यौहार को आपसी भाई चारे एवम सौहार्द पूर्वक मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी पर्व को आपसी प्रेम सद्भावना एवम परंपरागत तरीके से मनाया जाना चाहिए जिससे क्षेत्र में शांति का माहौल बना रहे सभी समुदाय के लोग कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर गंगा जमुना तहजीब की मिशाल पेश करे। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से तैयार है डीजे बजाने वाले दूसरों की परेशानी अपनी परेशानी समझे धीमे आवाज में बजाए जिससे किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े! त्यौहार में खलल डालने वाले अराजक तत्त्वों से सख्ती से निपटा जाएगा उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी! मूर्तियों का विसर्जन तय स्थानों पर किया जाएगा ।

बैठक में सब इंस्पेक्टर वीके यादव, एल के सिंह, धर्मवीर सिंह, चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार वर्मा प्रधान रामकुमार कुशवाहा,अनूप कुठौलिया, भवानी प्रजापति,सतेंद्र राजपूत ,प्रधान धर्मेंद्र सिंह, प्रवेश सिंह,सौरभ चौहान, प्रधान अरविंद गुप्ता, सत्यदेव तिवारी,रामस्वरूप पट्टीदार, मुहम्मद नदीम, मुहम्मद खालिद,प्रधान कमलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।