थाना बहिलपुरवा पुलिस ने पम्पापुर आश्रम में संत प्रेमदास के साथ हुई घटना के 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर देशी राइफल, तमंचा व कारतूस बरामद किया

0
48

चित्रकूट:- पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा दीनदयाल सिंह तथा उनकी टीम ने दिनाँक-19.12.2020 को पम्पापुर आश्रम देवांगना घाटी में संत प्रेमदास के साथ हुई मारपीट की घटना का खुलासा करते हुए विवेचना से प्रकाश में आए 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

अभियुक्त (1) सोनू पुत्र श्यामलाल के कब्जे से 01 अदद देशी राइफल 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस (2) गुड्डू पुत्र स्व0 भगवानदीन के कब्जे से 01 अदद तमंचा देशी 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया।

उल्लेखनीय हैं कि दिनाँक-19.12.2020 को पम्पापुर आश्रम देवांगना घाटी में संत प्रेमदास पुत्र श्रीपाल निवासी असोह थाना पहाड़ी जनपद चित्रकूट के साथ कुछ अज्ञात लोगों द्वारा पम्पापुर स्थित आश्रम में घुसकर मारपीट की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना बहिलपुरवा में मु0अ0सं0 04/2021 धारा 147/323/504 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया एवं विवेचना से धारा 506/452 भादवि0 की बढोत्तरी की एवं 05 अभियुक्त प्रकाश में आये।

प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा अपनी टीम के साथ घटना के अभियुक्तों की तलाशी एवं गिरफ्तारी हेतु प्रयासरत थे। दिनाँक 12.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना बहिलपुरवा अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि उ0नि0 अजय कुमार थाना कोतवाली कर्वी मय टीम के छोटी मड़ैय्यन के पास मिले।

पुलिस टीम आपस में बदमाशों की धरपकड़ हेतु विचार विमर्श कर रहे थे कि तभी जरिए मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि पम्पापुर आश्रम में संत प्रेमदास के साथ हुई मारपीट एवं घटना के अभियुक्त बोलेरो गाड़ी में बैठकर कैम्प के पुरवा से देवांगना घाटी तिराहे की तरफ आ रहे है एवं किसी घटना की फिराक में है। इस सूचना पर विश्वास करके प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा मय हमराही व उ0नि0 अजय कुमार यादव मय हमराही देवागंना घाटी तिराहे पर पहुंचे, पहुंचने पर बोलेरो गाड़ी दिखायी दी।

हिकमत अमली से गाड़ी को रोककर बोलेरो में बैठे पांच अभियुक्त (1) सोनू पुत्र श्यामलाल (2) गुड्डू पुत्र स्व0 भगवानदीन (3) प्रेमचन्द्र पुत्र स्व0 भगवानदीन निवासीगण कैम्प का पुरवा मजरा डिलौरा थाना कोतवाली कर्वी (4) कुशल अहिरवार पुत्र भूरा अहिरवार निवासी नयागांव थाना नयागांव जनपद सतना म0प्र0 (5) शिवपूजन पुत्र चिट्टू केवट निवासी मड़का ताला मजरा डिलौरा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया।

पूछताछ कर जामातलाशी ली तो अभियुक्त (1) सोनू पुत्र श्यामलाल निवासी कैम्प का पुरवा मजरा डिलौरा थाना कोतवाली कर्वी के कब्जे से 01 अदद देशी राइफल 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस तथा अभियुक्त (2) गुड्डू पुत्र स्व0 भगवानदीन निवासी कैम्प का पुरवा मजरा डिलौरा थाना कोतवाली कर्वी के कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुये।

बोलेरो गाड़ी के कागज मांगे गये न दिखाने पर बोलेरो को एम0वी0 एक्ट के तहत सीज किया। अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध थाना बहिलपुरवा में धारा 03/25 आर्म्स एक्ट के मुकदमें पंजीकृत किये।