Homeबुंदेलखंडथाना मऊ पुलिस ने 6 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया

थाना मऊ पुलिस ने 6 जुआरियों को जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के कुशल निर्देशन में सुभाष चन्द्र चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ के मार्गदर्शन में उ0नि0 केसरी प्रसाद यादव थाना तथा उनकी टीम द्वारा दीपक वाजपेयी के घर के पीछे कस्बा मऊ से अभियुक्त (1). देवेन्द्र वाजपेयी पुत्र अवधेश कुमार निवासी ताडी थाना मऊ (2). इशरार अहमद पुत्र मोहम्मद अली (3). पवन यादव पुत्र रमेश लाल निवासी गण टिकरा टोला कस्बा मऊ (4). ज्ञानदेव उपाध्याय पुत्र कौशल किशोर निवासी मवई कला थाना मऊ (5). प्रदीप कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पुत्र देवनारायण निवासी सिकरौ थाना मऊ (6). दीपक बाजपेयी पुत्र गोविन्द प्रसाद निवासी मवई कला थाना मऊ जनपद चित्रकूट को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्ज से मालफड़ 14500/-रूपये, जामातलाशी से 280/-रूपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये गये । अभियुक्तों के विरूद्ध थाना मऊ में धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

बरामदगी

1. मालफड़-14500/-रूपये
2. जामातलाशी-280/-रूपये
3. 52 अदद ताश के पत्ते
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली टीम
1. उ0नि0 केशरी प्रसाद यादव
2. उ0नि0 जमाल असरफ
3. आरक्षी आशीष सिंह
4. आरक्षी अमित चौरसिया
5. आरक्षी अंकित तिवारी
6. आरक्षी अनुज वर्मा
7. आरक्षी अंकित सचान
8. महिला आरक्षी प्रियंका तिवारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular