• सदर विधायक ने शेरगढ़ यमुना पुल को पुनः चालू कराया 
  • पुल पर आवागमन चालू होने से जनता में खुशी की लहर दौड़ी

जालौन:- सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने जालौन औरैया हाईवे पर कई महीने से बंद पड़े शेरगढ़ यमुना पुल को पुनः आरम्भ कराकर क्षेत्र वासियों को प्रमुख समस्या से निजात दिलाई । जालौन जिले से औरैया इटावा दिल्ली जाने वाले वाहनो के लिए यमुना नदी पर बना पुल चालू हुआ।एक साल बाद फिर से पुल पर सरपट वाहन दौड़ पड़े।औरैया इटावा और दिल्ली जाने के लिए वाहनों को अब बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर नही जाना पड़ेगा। लम्बे चक्कर और टोल टैक्स से मुक्ति मिलेगी।इस मौके पर विधायक जी के साथ भारतीय जनता पार्टी की क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय आशीष चतुर्वेदी रामू द्विवेदी ब्लॉक प्रमुख विश्वजीत चौहान विपिन पटेल वाचस्पति मिश्रा केसी पाटकर पूजा शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।