प्रयागराज:- संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा राजस्थान का सातवां दीक्षांत समारोह वर्चुअल रूप से पूरी भव्यता के साथ मनाया गया इस दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जस्टिस गौतम चौधरी थे वे मुख्य अतिथि के रुप में वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कुमार यादव ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ़ एजुकेशन एचआरडी मिनिस्ट्री भारत सरकार थे, इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर डॉक्टर महादेव जायसवाल डायरेक्टर इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट उड़ीसा और श्री रामपाल सोनी चेयर पर्सन संगम यूनिवर्सिटी ने वर्चुअल रूप से शिरकत की। जिसमें संगम विश्वविद्यालय भीलवाड़ा राजस्थान द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई, इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम चौधरी द्वारा अपने आदेशों को हिंदी में दिए जाने पर उन्हें यह पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है इस वर्चुअल दीक्षांत समारोह के आयोजन पर बोलते हुए न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने कहा की आज संगम विश्वविद्यालय ने 276 छात्र छात्राओं को डिग्री प्रदान करी और उन्होंने कहा कि सफल व्यक्तित्व के लिए उनका एक अपना फार्मूला हैजिसको न्यायमूर्ति ने नाम दिया है अधिकार + कर्तव्य = सफल व्यक्तित्व, और इस फार्मूले को अपने जीवन में इस्तेमाल करने की दो धुरिया हैं एक त्याग और दूसरा आत्मसाध उन्होंने कहा की परिस्थितियां कुछ भी हो छात्र छात्राओं को अपने उद्देश्य की ओर हमेशा अग्रसरित होना चाहिए जिससे वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें।