वाराणसी। गाजीपुर खानपुर बेहरी गांव निवासी हरिलाल की धर्मपत्नी माया देवी 25 वर्ष 2 दिन पूर्व अपने किचन रूम में गैस पर भोजन बना रहे थे। इसी दौरान तेज आग की लपट से वह बुरी तरह झुलस गई इस घटना से घर के अंदर अफरा तफरी मच गई और अगल-बगल की भारी भीड़ जुट गई। आनन-फानन में झुलसी महिला को समीप के अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया हालत गंभीर होने पर बीती देर रात झुलसी महिला माया देवी को परिजनों ने वाहन द्वारा इलाज हेतु मंडली चिकित्सालय में भर्ती कराया हालत गंभीर बताई जाती है।