राजापुर/चित्रकूट- उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग के निर्देशन में राजापुर कस्बे में विद्युत विभाग की टीम द्वारा संघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें 25 नवंबर को जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार आई पी डी एस की टीम द्वारा नगर क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान विद्युत मीटर कर्मचारी के द्वारा भारी घपला करने की वजह से मीटर रीडर कर्मचारी के विरुद्घ थाना राजापुर में एसडीओ के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कराया गया हैं ।

बताते चले कि राजापुर विद्युत उपखंड के उपखंड अधिकारी सोहम स्वरूप कटियार ने बताया कि उपभोक्ता जय नारायण तिवारी संयोजन संख्या 72180271 1241 निवासी कालेज रोड राजापुर के परिषद पर लगे विद्युत मीटर संख्या m99087 पर 10424 kwh रीडिंग पायी गयी जबकि विभाग द्वारा रीडिंग की गणना कर बिल निकालने हेतु अनुबंधित कार्यदायी संस्था मेसर्स पेस कंप्यूटर के द्वारा नियुक्त मीटर रीडर वीर सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी मनोहर गंज पोस्ट सीतापुर माफी चित्रकूट यूज़र आईडी mrckkc20 मोबाइल नंबर 7607279230 द्वारा दिनांक 14 अक्टूबर को मात्र 15 kwh व 0.32 का बिल निर्गत किया गया उपखंड अधिकारी राजापुर के नेतृत्व में टीम के साथ जांच करने पर उपरोक्त संदर्भ हेतु उपभोक्ता के मीटर संख्या उपरोक्त पर 10424 kwh रीडिंग एवं डिमांड 1.14 kw पायी गयी दिनांक 25 नवम्बर को जनता की भीड़ एवम विरोध के कारण दिनांक 26 नवम्बर को पुनः वीडियोग्राफी कर चेकिंग रिपोर्ट संख्या 1242/26 के आधार पर वीर सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह के विरुद्ध थाना राजापुर में अनुचित लाभ पहुंचाने के कारण एफ आई आर दर्ज कराई गई है प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उपखंड अधिकारी की तहरीर पर मुकदमा अपराध संख्या 255/20 धारा 420 ipc के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया हैं तथा विवेचना उपनिरीक्षक दीपक यादव को दी गयी है ।