राजमिस्त्रियों को दी जा रही स्किल्ड ट्रेनिंग

0
65

स्कील इंडिया के सहयोग से सेवापुरी क्षेत्र में टेक्निकल कार्य के लिए ट्रेनिंग

कपसेठी(वाराणसी)। सेवापुरी विकास खण्ड क्षेत्र के मड़ैया गाँव में क्षेत्र के कुशल राजमिस्त्रियों को टेक्निकल और सही ढंग से कार्य करने और काम की पहचान के लिए स्कील इंडिया के सहयोग से इंडिया विजन के प्रशिक्षक महेश जायसवाल द्वारा 10 दिनों की ट्रेनिंग दी जा रही है। अभी तक 26 राजमिस्त्रियों को ट्रेंनिग दी गई है।

बता दें कि राज मिस्त्री की ट्रेंनिग विकास खण्ड सेवापुरी के कुछ गाँवो में चल रही है। वहीं इंडिया विजन के प्रशिक्षक महेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जिस राज मिस्त्री के पास हुनर है लेकिन उनके पास काम करने का सर्टिफिकेट नहीं है। उनको इस ट्रेंनिग के दौरान जो राज मिस्त्री पास होंगे उनको गौरमेंट के तरफ से सर्टिफिकेट मुहैया कराया जाएगा ताकि कही भी किसी भी क्षेत्र में जायेगे उनको वहाँ कार्य आसानी से मिल सकेगा।