Homeचंदौलीचंदौली के इस कानवेंट स्कुल में नहीं पालन किया जा रहा सोशल...

चंदौली के इस कानवेंट स्कुल में नहीं पालन किया जा रहा सोशल डिस्टेंसिंग

चंदौली:- सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल हिनौली मुगलसराय जनपद चंदौली की हैं। जहाँ पर कोरोना का कोई खतरा स्कूल प्रबंधन को दिखाई नही दे रहा है! सोशल डिस्टेंस का तो कही कोई पालन नहीं हो रहा है।

स्कूल वाले आल लाइन पढ़ाई के नाम पर गार्जियन को परेशान कर रहे हैं। और यह स्कुल आल लाइन पढ़ाई के नाम पर अप्रैल, मई और जून के फ़ीस लेने के साथ साथ, स्कूलो से कापी किताब बेचने का दबाव अभिभावकों पर बना रहा है।इस कोरोना जैसी महामारी में जनता खाने और पैसे को लेकर बहुत अधिक परेशान है, और वहीं इस स्कूल के साथ ही पण्डित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुग़लसराय) के ICSC और CBSE BOARD के स्कूलो में छात्रो के माता पिता के ऊपर स्कूल फ़ीस और कापी किताब के लिए दबाव बनाया जा रहा है! जिससे अपने बच्चों की भविष्य को देखते हुए अभिभावक इनके प्रताडना को झेल रहे है! इस स्कुल का प्रबंधक आल लाइन पढ़ाई के नाम पर शासन प्रशासन को दिखा रहा ठेंगा, अभिभावक परेशान होकर लम्बी लाइन लगाने को है मजबूर।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular