SP ने रात्रि में थाना बहिलपुरवा का आकस्मिक निरीक्षण कर विवेचकों का अर्दली रुम किया

चित्रकूट – पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल द्वारा रात्रि में थाना बहिलपुरवा का आकस्मिक निरीक्षण एवं विवेचकों का अर्दली रुम किया गया । निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, थाना कार्यालय, कम्पयूटर-कक्ष में भ्रमण कर प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा को साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात थाने के सभी विवेचकों का अर्दली रुम किया गया, जिसमें लम्बित विवेचनाओं की विस्तृत रुप से समीक्षा की गयी। विवेचकों से विवेचनाओं को लम्बित रखने का कारण पूछा गया तथा लम्बित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। थाना में चिन्हित किये गये टॉप-10 अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु तथा प्रार्थना पत्रों के गुणवत्तापरक एवं शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक बहिलपुरवा जयशंकर सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र त्रिपाठी, वाचक पुलिस अधीक्षक शिवबदन सिंह तथा थाना बहिलपुरवा के समस्त विवेचक उपस्थित रहे।