चित्रकूट- अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने थाना राजापुर में नवनिर्मित भोजनालय एवं नवनिर्मित महिला हेल्प डेस्क का लोकार्पण किया।इसके पश्चात थाना राजापुर के चौकीदारों को कम्बल वितरित किये। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर द्वारा समस्त अधि0/कर्मचारीगणों के लिए खाना का आयोजन किया।
इस शुभ अवसर पर शैलेन्द्र कुमार राय अपर पुलिस अधीक्षक,रामप्रकाश क्षेत्राधिकारी राजापुर, सुबोध गौतम क्षेत्राधिकारी मऊ, प्रभारी निरीक्षक थाना राजापुर, पहाड़ी, रैपुरा, मऊ, कोतवाली कर्वी, प्रभारी डायल 112, वाचक पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।