चित्रकूट:- अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट ने थाना रैपुरा में विवेचकों का अर्दली रुम किया । अर्दली रूम में क्षेत्राधिकारी राजापुर इश्तियाक अहमद, प्रभारी निरीक्षक रैपुरा धर्मराज यादव एवं थाना रैपुरा के विवेचकगण उपस्थित रहे,

विवेचकों से लम्बित विवेचाओं के सम्बन्ध में विस्तृत रुप से वार्ता कर विवेचनाओं को त्वरित निस्तारित करने के निर्देश दिये गये, विवेचनाओं के निस्तारण में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में पूछा तथा निर्देश दिया कि गुणदोष के आधार पर लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण समय से करें ।

थानों पर लम्बित आईजीआरएस, यूपीकाप एप्लीकेशन पर प्राप्त शिकायतों एवं अन्य प्रार्थना-पत्रों की समय से जांचकर त्वरित कार्यवाही करना सुनिश्चित कर सम्बन्धित को आख्या प्रस्तुत करें।