पुलिस अधीक्षक जालौन ने किया माधौगढ़ कोतवाली में अर्दली रूम

0
275

माधौगढ़ (जालौन)। पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने माधौगढ़ कोतवाली में सर्किल के सभी थानों का अर्दली रूम किया जिसमें कोतवाली माधौगढ़, थाना रेढ़र, गोहन, रामपुरा के प्रभारी निरीक्षक व उप निरीक्षकों को लंबित पढ़ी विवेचनाओं के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये कहा कि विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करें ताकि अधिक समय से निस्तारण न होने पर कोर्ट में मामला विचाराधीन हो सकता है तो वही कोतवाली माधौगढ़ प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार की कार्यशैली के संतुष्ट नजर आये कहा कि कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद से ही लगभग सभी विवेचनाओं का निस्तारण किया जा चुका है

साथ इनामिया मुलजिमों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी इसी दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिलाओं व बालिकाओं संबंधित मामले को गहिनता से लिया जायेगा ऐसे मामलों मंे चल रही विवेचनाओं का निस्तारण जल्द से जल्द कर दिया जायेगा साथ ही महिलाओं सम्बन्धित मामले में पुलिस पूरी तरह से सक्रीय है महिला अपनी शिकायत 1090, 112 व पुलिस को शिकायत दर्ज कराये

ऐसे मामलों को जल्द ही निस्तारण किया जायेगा एवं कोरोना वायरस की गम्भीर महामारी के बारे मे बताते हुए कहा कि सभी लोग मास्क, सोशल डिस्टेंस, घरों मे जाकर कपड़ो को धुलें व अच्छे से नहाकर इस महामारी से बचाव किया जा सकता है अधिकांश बचाव में लोगों के सोशल डिस्टेंस मे रहे एक दूसरे के संपर्क में आने से इस महामारी से संक्रमण फैल सकता है। इसी दौरान माधौगढ़ सीओ संजय शर्मा, कोतवाल सुनील कुमार, थानाध्यक्ष रामपुरा संजय मिश्रा, बंगरा चैकी इंचार्ज राजीव कान्त, गोहन थानाध्यक्ष राजीव वैश्य एवं समस्त थानों के उप निरीक्षक व अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।