राजापुर नायब तहसीलदार के औचक निरीक्षण में गायब रहे परियोजना अधिकारी रामनगर

चित्रकूट राजापुर:- उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप विश्वकर्मा के निर्देशन में नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह नायब तहसीलदार विवेक कुमार बाल विकास परियोजना रामनगर स्थान राजापुर का मासिक औचक निरीक्षण किया । जिसमे बाल विकास परियोजना अधिकारी गायब रहे तथा 3 सुपरवाइजर रजिस्टर के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण सील बताए गए हैं।

औचक निरीक्षण के बाद नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि 1175 बैग तथा 75 पैकेट स्टाक में पाया गया जिसे सीन कर दिया गया है कार्यालय के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है भारत स्वच्छता मिशन के अंतर्गत कार्यालय की साफ-सफाई सही नहीं पाई गई जिसमें फटकार लगाते हुए साफ सफाई के निर्देश जारी किए गए हैं तथा गोदाम इतनी छोटी है कि बोरियों की गणना नहीं की जा सकती तथा गोदाम का आकार बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं कार्यालय में मात्र पत्र वाहक मतगंजन सिंह ही उपस्थित पाए गए।

नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह गौतम ने बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जीरो से लेकर 4 वर्ष तक के बच्चों के कुपोषण को रोकने में बहुत ही सहायक सिद्ध होती हैं तथा 1 से लेकर 4 वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से शिक्षा तथा नैतिकता सिखाई जाती है व गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाएं के बाल कुपोषण को रोका जाता है तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार सही ढंग से वितरित करने के निर्देश जारी किए हैं ।