Homeजौनपुरप्राथमिक विद्यालय में रखे गए व्यक्ति की हालत नाजुक।

प्राथमिक विद्यालय में रखे गए व्यक्ति की हालत नाजुक।

जौनपुर:-  ग्राम लोहरियांव थाना लोहारिया निवासी रामसामबूझ के पुत्र अखिलेश प्रजापति 24 वर्षीय जो की गुजरात से आए है।

उनकी हालत बिगड़ गई है, इसे गांव के प्राथमिक विद्यालय में रखा गया था, जहाँ हालात बिगड़ने पर ग्राम प्रधान को सूचित किया गया उसके बाद प्रशासन को प्रधान ने बुलाकर हॉस्पिटल के लिये रवाना कर दिया है, स्थिति गम्भीर बनी हुई है। लोगो मे दहशत का माहौल बना हुआ है कोरोना को लेकर लोग चिंता में है।

Reporting by: Vishal Mishra

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular