चंदौली:- कोरोना संक्रमण जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए बुधवार को खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव ने नगर के कई वार्डों के मलिन बस्तियों में मास्क व साबुन वितरित कर उनको जागरूक करने का काम किया।
जागरूकता के दौरान इन्होंने कहा कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसका संक्रमण इतना तेजी से फैल रहा है। एक व्यक्ति दर्जनों व्यक्तियों को प्रभावित कर रहे हैं। इसलिए सभी लोग जागरूक होकर अपने घरों में रहे।

बिना वजह बाहर ना निकले ,बाहरी लोगों का प्रवेश बिल्कुल वर्जित करें ,मास्क, सैनिटाइजर, साबुन, पानी का प्रयोग अवश्य करें। अगर किसी को खांसी ,जुखाम, बुखार का लक्षण दिखे हो तो तत्काल इसकी जांच स्वास्थ्य केंद्र पर कराएं ।देश इस समय कोरोना महामारी जैसी बीमारी की जंग से जूझ रहा है। इसमें सहयोग करने का काम करें। इस मौके पर सभासद विनय यादव डब्बू, एलबीएस पीजी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप यादव ,धीरज यादव, प्रिंस मिश्रा, महेश सोनकर आदि मौजूद रहे।