Homeबुंदेलखंडउपजिलाधिकारी राजापुर की अध्यक्षता में थाने में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की...

उपजिलाधिकारी राजापुर की अध्यक्षता में थाने में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक

चित्रकूट:- थाना राजापुर में उपजिलाधिकारी राजापुर की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई, 24 अप्रैल से रमजान त्योहार की आपसी सौहार्द व सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए अपने घरों में ही नमाज अदा किये जाने को उपजिलाधिकारी ने मुस्लिम समुदाय व बैठक में मौजूद सभी लोगों से कहा है, कि जुमे की नमाज अदा करने के लिए सिर्फ 5लोग ही सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए मस्जिद जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन पूरी तरह से इस महामारी को भगाने में लगा हुआ है, किसी भी व्यक्ति में संक्रमित की आशंका हो तो स्वयं व अपने परिवार को बचाये रखने के लिए तुरंत सूचित करें।

जनपद के जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय द्वारा ऐसे सभी किसानों को जो 25कुन्तल भूसा दान करें उनको सम्मानित किया जायेगा। जिससे उत्साहित उद्योग व्यापार मण्डल राजापुर इकाई ने 25 कुन्तल भूसा दान करने को कहा है। ग्राम प्रधान चिल्लीमल करुणेश मिश्रा, लालू खान, ग्राम प्रधान विहरवाँ, ग्राम प्रधान सुरवल, ग्राम प्रधान रुपौली ने भी 25-25 कुंतल भूसा दान किये जाने का कहा है।

बैठक में सी ओ राजापुर इश्तेयाक अहमद व प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी ने सभी से लॉकडाउन का पूरी तरह पालन करने की अपील की है।

बैठक में सुभाष अग्रवाल, शिवपूजन गुप्ता, जुगराज केसरवानी, शंकर दयाल जायसवाल, सुनील मिश्रा, अशोक सोनी, राकेश केसरवानी, मनोज द्विवेदी, अशोक द्विवेदी, अमित सोनी, राजेंद्र सोनी, पवन ओझा, दीपक जायसवाल, वीरेन्द्र पाण्डेय, राकेश नामदेव, मोनू अग्रवाल, अशोक सोनकर, मोहम्मद अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular