वाराणसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगला गौरी निवासी राहुल यादव उम्र 22 वर्ष पिता राधेश्याम यादव को बुधवार की सुबह क्षेत्र के कुछ दबंग युवक पुरानी रंजिश को लेकर पकड़कर अचानक मारने पीटने लगे। मारपीट से राहुल यादव का सिर फट गया।
मारपीट की खबर पर घायल युवक के परिजन घटनास्थल पहुंचे तब तक हमलावर मारपीट कर फरार हो चुके थे। घायल युवक को उसके परिजनों ने ट्रीटमेंट कराने मंडली चिकित्सालय लेकर आए और हमलावरों के विरुद्ध मारपीट की तहरीर कोतवाली थाने में दी है पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।