रोहनिया:- बंगालीपुर राजातालाब स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल को राजातालाब उपजिलाधिकारी विक्रमादित्य सिंह मालिक, तहसीलदार रविशंकर यादव तथा सीओ सदर अभिषेक पांडेय व रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी की देखरेख में बनाए गए अस्थाई क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शुक्रवार को दिन में प्रवासी मजदूरों का आने का क्रम जारी रहा।
जिसमें ड्यूटी पर लगे डाक्टर जगजीत सिंह
जगतपुर इण्टर कालेज ,नोडल डाक्टर भगवती धर दुबे ,विष्णु विश्वकर्मा ने बताया कि सायंकाल तक मुंबई से 35 मजदूर तथा मध्य प्रदेश से 22 मजदूरो को मिलाकर कुल 57 प्रवासी मजदूरो को स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों द्वारा थर्मल स्कैनिंग कर सेंटर पर रखा गया।