बड़ागाँव/वाराणसी। विकास खंड बड़ागाँव के 13 न्याय पंचायतों में विकास कार्य को जारी रखने हेतु सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय से तीन प्रशासकों की नियुक्ति की गई।
इस क्रम में न्याय पंचायत बड़ागाँव, कुड़ी, कठिरॉव,खरावन, बौलिया हेतु सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश यादव और न्याय पंचायत बेलवां,बचौरा,कुआर हेतू सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सुनील सिंह की नियुक्ति हुई।
वहीं, बसनी,अनेई, दांदूपुर, ताड़ी,विराव हेतु सहायक बिकास अधिकारी (सहकारिता) को प्रशासक बनाया गया है।