जनपद वाराणसी में आज बीएचयू लैब से 168 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए l 163 परिणाम नेगेटिव है l जनपद में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैंl
5 मरीजों में दो भाई एक 40 वर्षीय दूसरा 24 वर्षीय ग्राम गरखड़ा पोस्ट सिधौरा थाना फूलपुर वाराणसी के निवासी है। मुंबई में एक मजदूरी का कार्य एवं दूसरा ड्राइविंग का कार्य करता था दिनांक 13 मई को दोनों एक ट्रक में सवार होकर वाराणसी आए एवं तत्काल ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचे जहां लक्षण पाए जाने पर इनका सैंपल लिया गया।
35 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम चिरईगांव थाना चौबेपुर का निवासी है l मुंबई में यह ड्राइविंग का कार्य करता थाl दिनांक 13 मई को ट्रक से वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गयाl
ग्राम माधवपुर हरहुआ थाना बड़ागांव निवासी 32 वर्षीय चौथा मरीज मुंबई के मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर काम करता थाl यह मरीज ट्रक के माध्यम से वाराणसी पहुंचा एवं उसी दिन ईएसआईसी में जांच कराने के गया जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया।
30 वर्षीय पांचवा मरीज ग्राम भरथरा कला थाना चौबेपुर का निवासी हैl मुंबई में यह ड्राइविंग का काम करता था l जौनपुर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर यह वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा,जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया।
बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में शिवाला अस्सी थाना भेलूपुर हॉटस्पॉट से संबंधित 80 वर्षीय रिटायर्ड आयुर्वेद विभाग बीएचयू के प्रोफेसर की आज अपराहन इलाज के दौरान मृत्यु हो गई l दिनांक 15 मई को इन्हें भी बी एच यू के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार 2 वर्ष पूर्व यह हृदयाघात से पीड़ित हुए थे एवं इन्हें सी.ए.बी.जी. का ट्रीटमेंट दिया गया था l मरीज को सिवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन की श्रेणी में भर्ती कराया गया था एवं आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखते हुए इलाज किया जा रहा था l
इस प्रकार जनपद में कुल 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए है,जिसमें 65 स्वस्थ हो चुके हैं l वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है।
ग्राम गरखड़ा थाना फूलपुर, ग्राम चिरईगांव थाना चौबेपुर, ग्राम माधोपुर थाना बड़ागांव, ग्राम भरथरा कला थाना चौबेपुर नए हॉटस्पॉट बनेंगे इस प्रकार कुल हॉटस्पॉट की संख्या 41 हो गई l आज 5 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ गए हैं जो निम्नलिखित है।
1. सुजाबाद
2. गोला
3. सिरगोवर्धन
4. जयप्रकाश नगर
5. शिवाजी नगर
इस प्रकार 15 पूर्व में ग्रीन जोन में आ चुके हॉटस्पॉट को मिलाते हुए कुल 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैंl एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 21 है, जिसमें काजीपुरा खुर्द सोनिया, छितुपुर एवं बाग बरियारसिंह ऑरेंज जोन में अवशेष रेड जोन में है।
जनपद में जनपद में आज 129 सैंपल कलेक्ट किए गए l जिसमें 50 सैंपलमोबाइल टीम द्वारा 44 सैंपलईएसआईसी की flu द्वारा तथा 35 सैंपल बीएचयू की फ्लू ओपीडी में लिए गएl अब तक जनपद में कुल 3810 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 3309 का परिणाम आ चुका है,501का परिणाम आना अभी अवशेष हैl प्राप्त परिणामों में 101 सैंपल के परिणाम पॉजिटिव व 3208 के नेगेटिव है।