सब्जी बेचने वाला व छात्र निकला कोरोना पॉजिटिव, संख्या बढ़कर हुई दस

0
209

उरई (जालौन):- जनपद में कोरोना संक्रमित निकलने का सिलसिला लगातार बढ़ता ही जा रहा है। अब कृष्णा नगर उरई में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी थी उनके यहाँ एक सब्जी बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव निकला, इसके साथ ही तिलकनगर निवासी एक बीएससी का छात्र जो लल्ला सिंह महाविद्यालय कोंच रोड उरई में अध्ययनरत है जिसने खुद आकर बताया कि उसके गले में दर्द है जिसके बाद छात्र का सेम्पल लेकर झांसी भेजा गया जिसकी रिपोर्ट कोरोना पाँजिटिव आयी है जिसको मिलाकर कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या जिला मुख्यालय उरई में दस हो गयी है।
उसका 4 मई को सेम्पल भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है। अब जनपद में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या दस हो गयी है।

मालूम हो कि उक्त महिला का बेटा व बेटी की पहले ही पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है। साथ उसी नर्सिंगहोम में भर्ती एक महिला का पति भी पॉजिटिव निकला था। अब उक्त महिला के बेटा व बेटी के अलावा उनके घर सब्जी देने वाले की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या दस पहुंच चुकी है। जनपद में रोज कोरोना संक्रमित की बढ़ रही संख्या से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।